उधार का हिसाब याद रखने से हैं परेशान? Digichal, Digital khata ऐप देंगे राहत


बिजनेस है तो लेने दें तो चलता रहेगा। लेकिन अगर आपका ज्यादा समय में उधार की एंट्री करने में लग रहा है तो समय है अपने उधार खाते को ऑनलाइन खाता बनाना का।


समय बदल रहा है, शॉपिंग हो या हिसब, सबी अब ऑनलाइन होना लगा है। तो याद आप उधर का हीब याद रखने से हैं परशान तो आपकी चिंता का समाधान मिल गया। बहोत सी कंपनियाँ ने डिजिटल उधार खाता की सुविधा लॉन्च की है। मैं से एक कंपनी है Digichal में, जिसी ऐप पर आप अपने बिजनेस का सारा अंदाज सेव कर सकते हैं आसनी से और जब चाहा इस्तेमाल देख सकते हैं कहीं भी।



Digichal उधार खाता ऐप



Digichal ऐप डाउनलोड करने पर, ऐप अपने बिजनेस का सारा लेन डेन है ऐप पे सेव कर सकते हैं। उडान के तौर पे, याद अपने किसको उधार पे माल बेचा तो ऐप उसकी एंट्री है ऐप मैं कर सकते हैं। एंट्री करते ही एक एसएमएस से ये जानकारी उधार लेने वाले के पास भी जाएगी। आप ऐप मेन पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। याद उधार एक महिने बाद मिला है तो ऐप ये जानकारी है ऐप मेन सेव कर सकते हैं। उधार वापसी की तारीक पर उधार खाता ऐप से ऑटोमैटिक रिमाइंडर जाएगा आपके ग्राहक को। आपको उधार का फैसला याद रखने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। और ना ही घर घर जाके उधार वापसी मांगा पाएगा।



डिजिटल उधार खाता ke faide



1. सुरक्षित: सबसे बड़ा फैदा है सुरक्षा। उधार की जानकारी ऐप पे रखने से इस्तेमाल करने का डर नहीं होगा। आपका सारा हिसब सेफ रहता है और आप जब चाहते हैं तो अपने फोन पर देख सकते हैं।



2. समय की बचत: कागज़ और कलम से अपना रखना मैं आपका बहुत सा समय खराब होता है। उधार का फैसला धोंडने मैं और याद रखना मैं भी परशानी होती है। डिजिटल उधार खाता ऐप की मदद से आप छुटियों में मैंने अपना बना सकते हैं और कहीं भी अपने फोन पर देख सकते हैं। ये समय आप अपने बिजनेस को दिजिये।



3. सिर्फ उधार नहीं: Digichal digital khata ऐप पे आप सिर्फ उधार का ही नहीं, सेल्स और खारचे का हिसब भी रख सकते हैं। Business ki roz ki transaction ko aap is app main save kar sakte hain aur use Compar bhi kar sakte hai. इस से आप अपने बिजनेस की कल की प्लानिंग को सफल बना सकते हैं।


 

पेन और कागज का जमाना गया, अब है समाजदारी Digital dukaan इस्तमाल करना का। बस डिजिचल ऐप डाउनलोड करें और अपने बिजनेस का ही नहीं अपना भी करें, लेन दें का सारा अपना रखें अपना फोन मैं। डिजिचल का डिजिटल नमक खाता बनाना है आसान। कागज पर नहीं ऐप डाउनलोड करें और अपने बिजनेस के हर जरूरी किताब को रखें सुरक्षित।


 


Comments

Popular posts from this blog

What Is Dukaan App? How To Use And Who Can Use The application?

Hisab Kitab Daily Book- Digital Khata Book

Digichal - Your personal digital khata