अब आपके बही-खाता का हिसाब रखेगा आपका Digichal खाता app, जानिए कैसे

अब घंटों में नहीं, बस एक क्लिक में Digichal खाता ऐप आपके बही खाते का हिसाब बनाने में आपकी मदद करे| ना कगाज़, ना रजिस्टर; बस आपका फोन करेगा समय और पैसे दोनों की बचत| एक ऐप जो आपके पुराने बही खाते से कहीं गुना सुरक्षित और सरल है| आईए जाने, भला कैसे एक डिजिटल खाता ऐप पर आप अपने कारोबार का सब हिसाब किताब रख सकते हैं और जब चाहें उसे देख भी सकते हैं|     

 

कारोबार छोटा हो या फिर बड़ा, कारोबार का हिसाब किताब रखना किसी भी व्यवसाय का सबसे कठिन लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा है| अधिकतर लोग इसके लिए चिंतित रहते हैं| सिर्फ हिसाब रखना ही नहीं, बल्कि समय आने पर उससे खोजना और साल के अंत में टैक्स भरने के लिए रिपोर्ट बनाना; यह सब कारोबार की अनेक जरूरतूँ में से एक है| Digichal इन सब सुविधाओं के साथ लाया है डिजिटल खाता डायरी| ईस ऐप को कैसे प्रयोग में लाया जाए, यह जानने से पहले आईए जाने इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें|


अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाकर “Digichal” सर्च कर “install” का बटन दबाकर ऐप डाउनलोड करें। Digichal डिजिटल खाता ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के कोई चार्जेस नहीं हैं| यह ऐप 100% निशुलक है| एप डाउनलोड कर अपनी कारोबार/दुकान का नाम और पता ऐप मैं सेव करें| 


आइए जाने कैसे आप अपने कारोबार का हर लेन देन इस ऐप पे सेव कर सकते हैं|


डिजिटल बिक्री खाता


इस विकल्प के उपयोग से आप आपकी बिक्री को आपके मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं| रोज की बिक्री को रिकार्ड करें और समय आने पर उसे पिछली किसी भी बिक्री से कम्पेर करें| हर बिक्री पर ऐप से सेकंड में चालान/बिल बनाएं और अपने ग्राहकों के साथ सांझा करें| 


डिजिटल खर्च खाता


इस विकल्प के उपयोग से आप अपने खर्चों को आपके मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं| रोज के खर्च को रिकार्ड करें और अपने व्यवसाय अथवा निजी खर्चों को ऑनलाइन ट्रैक करें|


डिजिटल उधार खाता


इस विकल्प के उपयोग से आप दिए गए उधार को आपके मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं| कारोबार के और निजी उधार दोनों को ऐप मैं रिकार्ड करें| उधार की जानकारी में आप ग्राहक की जानकारी एवं उधार वापसी की तारीख भी डाल सकते हैं| Digichal के डिजिटल उधार खाता ऐप फीचर से भूकतान की तारीख पर अपने आप पेमेंट रिमाइंडर जाता है|  तो अब ग्राहकों के पीछे पाड़के उधार मांगने से छुट्टी|   


यह सब और साथ मैं डिजिटल दुकान बनाने का फीचर भी ऐप मैं उपलभद है| दुकान में बिकने वाले समान का कैटलॉग बनाना कर अपने ऑनलाइन स्टोर पर साझा करें और बिक्री शुरू करें| दुकान का लिंक शेयर करते ही हर नए ऑर्डर पर अलर्ट प्राप्त करें|


Digichal का खाता ऐप, डिजिटल होने में और आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करता है|

Comments

Popular posts from this blog

What Is Dukaan App? How To Use And Who Can Use The application?

Digichal Digital Khata book or digital dukaan for your retail business

4 Ways To Improve Your Online store Presence With The digichal- digital khata app